Relations between the US and China have been less friendly, but since the Corona virus epidemic, US President Donald Trump has opened a front against China. He blames China for spreading Corona day and night, accuses him of conspiring to defeat him in the presidential election, and sometimes says that China wants to take political advantage under the corona. How much China has upset Donald Trump, he got an idea from his tweet on Friday in which he has written only one word - 'China!'
अमेरिका और चीन के बीच संबंध दोस्ताना कम ही रहे हैं लेकिन कोरोना वायरस महामारी के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वो दिन-रात चीन को कोरोना फैलाने के लिए जिम्मेदार बताते हैं, उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में हराने के लिए उस पर साजिश का आरोप लगाते हैं तो कभी कहते हैं कि चीन कोरोना की आढ़ में राजनीतिक फायदा लेना चाहता है। डोनाल्ड ट्रंप को चीन ने किस कदर परेशान कर दिया है, इसका अंदाजा शुक्रवार को उनके एक ट्वीट से लगा जिसमें उन्होंने सिर्फ एक शब्द लिखा है- 'चाइना!'
#IndiaChinaTension #DonaldTrump